Monday , February 24 2025

बाल निकुंज : कुछ इस अंदाज में हुआ बोर्ड परीक्षार्थियों का भव्य स्वागत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीते रविवार को मन की बात की 119वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें बगैर किसी तनाव के तथा सकारात्मक सोच के साथ परीक्षाएं देने का संदेश दिया था।उन्होंने कहा था, यह बोर्ड परीक्षाओं का समय है। मैं अपने युवा-साथियों यानी एग्जाम वॉरियर्स को उनकी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आप बिना कोई तनाव लिए पूरे सकारात्मक भाव के साथ अपनी परीक्षाएं दीजिए।

वहीं सोमवार को शुरू हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा में केंद्रों पर भी इस बात की झलक देखने को मिली। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज ने बोर्ड परीक्षा को परीक्षोत्सव के रूप में मनाया। परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थियों का बोर्ड परीक्षा केन्द्र बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी में भव्य स्वागत हुआ।

विद्यालय के प्रवेश द्वार पर उल्लासपूर्ण एवं तनाव मुक्त वातावरण में सभी परीक्षार्थियों का दही-पेड़ा खिलाकर मुँह मीठा कराया गया और आरती करते हुए पुष्प वर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता के साथ तनाव मुक्त होकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश किया।

संस्थान के एमडी एचएन जायसवाल ने कहा कि बाल निकुंज हमेशा से परीक्षा को बच्चों की प्रगति का माध्यम मानता रहा है। जिसके माध्यम से बच्चे शैक्षणिक रूप से मजबूत होकर अपनी अग्रिम कक्षा में पहुंचते हैं। बच्चे एवं अभिभावक परीक्षा को कभी भी तनाव के रूप में न लें।

पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिन्दी व प्रारम्भिक हिन्दी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा थी। जबकि द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल की हेल्थकेयर तथा इण्टरमीडिएट की हिन्दी, सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा दी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 24 फरवरी से 12 मार्च तक बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई सक्रिय है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में वॉयस रिकार्डरयुक्त 02 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। 17 जनपदों के 306 परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिसमें हाईस्कूल के 27 लाख 32 हजार 216 तथा इंटरमीडिएट के 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थी शामिल हैं।