Monday , February 24 2025

अपराजिता जज़्बा जीत का : ऑनलाइन गूंजा ‘एक पाती प्रेम की तुम्हारे लिए’


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट ने रविवार को गायन प्रतियोगिता “एक पाती प्रेम की तुम्हारे लिए” गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सीमा सरकार और अतिथियों का सम्मान संस्थापिका सचिव डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने किया।

मंच का संचालन शिखा श्रीवास्तव किया। निर्णायक मंडल में भातखंडे विश्वविद्यालय की भू. पूर्व शिक्षिका मनु राय और यशोदा गर्ल्स इंटर कॉलेज की भू. पूर्व प्रधानाचार्या संध्या रस्तोगी शामिल थीं। सभी प्रतिभागियो ने अपने गायन का प्रदर्शन पूरे उत्साह से किया।

प्रतिभागियों में श्वेता श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, बरखा सिंह, पूजा श्रीवास्तव, अंजू अग्रवाल, डॉ. रीमा छाबड़ा, आभा सिन्हा, नीती शुक्ला, रक्षिका श्रीवास्तव, विनीता त्रिपाठी, शिखा खन्ना, डॉ. अपूर्वा अवस्थी एवं अर्चना रस्तोगी ने फिल्मी तथा स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत की।

निर्णयक मंडल से संध्या रस्तोगी एवं मनु ने अंत में खूबसूरत पंक्तियों के साथ अपने आशीर्वाद वचन सभी को दिए। गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी संध्या श्रीवास्तव सहित अपराजिता कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।