लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने लखनऊ मेट्रो के तीन प्रमुख स्टेशनों- चारबाग, आलमबाग बस स्टैंड और सीसीएस एयरपोर्ट पर लॉकर रूम की सुविधा शुरू की है। इससे यात्रियों को अपना सामान सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से रखने का विकल्प मिल सकेगा।
दो तरह के लॉकर मिलेंगे
- छोटा लॉकर: 8 घंटे के लिए ₹20 चार्ज
- बड़ा लॉकर: 8 घंटे के लिए ₹50 चार्ज
यह सेवा रोजाना सुबह 6:00 बजे से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध है। लॉकर सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पासपोर्ट, आधार, पैन या वोटर आईडी जैसे वैध पहचान प्रमाण देने होंगे। यह पहल यूपीएमआरसी की सुरक्षित, कुशल और यात्री-अनुकूल सेवाएं मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के तहत है।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि लॉकर सेवा का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना है, खासकर यात्रियों, छात्रों और पेशेवरों के लिए।
अधिक जानकारी के लिए या शिकायत दर्ज करने के लिए यात्री लखनऊ मेट्रो के ग्राहक सेवा 0522-2288869 या feedback@lmrcl.com से संपर्क कर सकते हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal