लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में बजट चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। व्यापारियों ने बजट का सजीव प्रसारण देखते हुए वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर विचार विमर्श किया
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहाकि सरकार ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में सोच समझ कर बजट में प्राविधान किए हैं। नए एक्सप्रेस वे के निर्माण, पुलों सड़कों के रखरखाव, रोडवेज परिवहन को बढ़ावा देने से प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ेगी जिससे सभी को लाभ होगा।
उन्होंने कहाकि व्यापारी वर्ग प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के खजाने को जनता से कर संग्रह कर भरने का कार्य करता है। किंतु इस बजट में व्यापारियों की स्पष्ट रूप से विशेष चिंता नहीं की गई। व्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा, बाजारों में सीसीटीवी कैमरा योजना, ई कॉमर्स पॉलिसी और रिटेल ट्रेड पॉलिसी की अपेक्षा थी जिसकी संगठन द्वारा लंबे समय से मांग भी की जा रही है। किन्तु बजट में इसका कहीं कोई उल्लेख नहीं हुआ।
उन्होंने कहा इसके बावजूद युवा स्वरोजगार योजना, नए सूक्ष्म लघु उद्योगों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य, युवा उद्यमी विकास अभियान, टेक्सटाइल पार्क, वस्त्र गारमेंट पॉलिसी के लिए फंड की व्यवस्था, डिफेंस कॉरिडोर, तीर्थों के विकास के लिए की गई फंड की व्यवस्था, पावरलूम के लिए फंड की व्यवस्था स्वागत योग्य है।
बजट चर्चा कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर कुमार, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रवीण मिश्रा, प्रयागराज के प्रभारी रमेश केसरवानी सहित कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया।