Friday , February 21 2025

स्वच्छ ऊर्जा आंदोलन को गति दे रही TATA POWER

अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आध्यात्मिक जागरण के लिए महाकुंभ मेले में आए हुए लाखों लोगों के साथ, टाटा पावर – अक्षय ऊर्जा, पारेषण और वितरण तथा उत्पादन भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक कंपनी नए बदलाव की शुरूआत कर रही है। ऐसा बदलाव जो सूर्य की असीम ऊर्जा से संचालित होगा। टाटा पावर ने महा कुंभ मेले में सौर ऊर्जा अपनाने और इसके लागत लाभों पर शिक्षा और जांच-पड़ताल के लिए एक डेडिकेटेड ज़ोन बनाए हैं। साथ ही ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन भी चलाए जा रहे हैं।

कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि महाकुंभ में आने वालों को इस बात की अच्छी जानकारी हो कि सौर ऊर्जा उनके घरों को कैसे बदल सकती है और सौर ऊर्जा अपनाने से बिजली के बिल कम हो सकते हैं। महाकुंभ ने लाखों लोगों को आस्था के साथ जोड़ा है, टाटा पावर भी उन्हें स्थिरता के प्रति साझा प्रतिबद्धता में एकजुट कर रही है। लोगों को अपनी खुद की बिजली पैदा करने, अपने बिजली के बिलों को कम करने और हरित ऊर्जा समाधानों के माध्यम से अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में सक्षम बनाकर, टाटा पावर प्रोस्यूमर्स (उत्पादक + उपभोक्ता) की एक नई पीढ़ी का निर्माण कर रही है।

शुद्ध ऊर्जा में अग्रणी रहने के पिछले 100 सालों की विरासत को आगे बढ़ा रही टाटा पावर लोगों को भरोसेमंद, किफायती और भविष्य के लिए तैयार ऊर्जा समाधान प्रदान करके सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। एक ओर लाखों लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसा परिवर्तन हो रहा है – जो घरों को रोशन करेगा, आकांक्षाओं को ऊर्जा देगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत के ऊर्जा भविष्य की नयी परिभाषा रचेगा। टाटा पावर द्वारा आसान इंस्टॉलेशन के साथ सिर्फ़ 7 दिनों में अपने घर को ‘सूर्य घर’ बनाएं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर – 18002577777 पर संपर्क करें।