लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ओमनीचैनल पैट केयर ब्राण्ड ज़िगली ने विशेष कार्यक्रम ‘पॉफेक्ट वैलेंटाईन’ के साथ वैलेंटाईन डे का जश्न मनाया। पैट्स और उनके पैरेंट्स के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इस खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य शहरों के 14 ज़िगली एक्सपीरिएंस सेंटरों में आयोजित इस कार्यक्रम ने पैट पैरेंट्स को यादगार अनुभव प्रदान किया। 400 से अधिक पैट पैरेंट्स ने अपने पैट्स के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
स्पेशल एडीशन ‘क्यू-पिड गेम्स’ दो घण्टे तक चले, इस कार्यक्रम का आकर्षण केन्द्र बन गए, जिसके तहत पैट्स और उनके पैरेंट्स के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पांच गेम्स आयोजित किए गए- ‘रैड लाईट, ग्रीन ट्रीट’, ‘कुकी फेस ऑफ’, ‘टग ऑफ लव’, ‘क्युपिड्स लीप’ और ‘फेच ओर फॉरफीट’। इन सभी गेम्स ने पैट्स एवं उनके पैरेंट्स को मनोरंजन और मस्ती से भरपूर यादगार अनुभव प्रदान किया।
इसके अलावा इस जश्न को रचनात्मक एवं कलात्मक बनाने के लिए ज़िगली के हर सेंटर में एक प्रोफेशनल स्केच आर्टिस्ट को ऑन-द-स्पॉट लाईव पैट पोर्टेट सैशन करने का मौका मिला। इस तरह पैट पैरेंट्स को अपने प्यारे पैट के साथ यादगार तस्वीर को एक ही फ्रेम में कैद करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर पंकज पोद्दार (ग्रुप सीईओ, कोस्मो फर्स्ट) ने कहा, “वैलेंटाईन डे प्यार का जश्न है, पैट्स एवं उनके पैरेंट्स के बीच का रिश्ता बिना किसी शर्त के प्यार का बेहरीन उदाहरण है। विभिन्न शहरों में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हम पैट्स एवं उनके पैरेंट्स के लिए खूबसूरत यादें बनाते हुए उनके अनमोल रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं।“
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal