- सेहत सम्बंधी चिंताओं पर अब नहीं भारी पड़ेगी समय की कमी
- कामकाजी लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान, शाम 5 से 8 बजे तक मेदांता में
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आज के समय में वर्किंग प्रोफेशनल्स की दिनचर्या इतनी व्यस्त हो चुकी है कि वे अपनी सेहत को नज़रअंदाज करने लगते हैं। सुबह से शाम तक ऑफिस की जिम्मेदारियों में उलझे रहने के कारण वे डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं निकाल पाते। मीटिंग्स, डेडलाइंस और अन्य वर्क कमिटमेंट्स के चलते स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों को टालते रहना एक आम बात हो गई है, जो आगे चलकर गंभीर बीमारियों का रूप ले सकती हैं। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ने ईवनिंग ओपीडी की सुविधा शुरू की है ताकि बिजी प्रोफेशनल्स को अपनी सेहत की देखभाल के लिए ऑफ़िस में काम के समय से मौक़ा निकालने की चिंता न करनी पड़े।
अब इलाज के लिए वीकेंड का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। मेदांता हॉस्पिटल की इस नई पहल के तहत मरीज़ सोमवार से शनिवार तक शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं। इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिनभर ऑफिस में व्यस्त रहने वाले लोग भी आसानी से अपना हेल्थ चेकअप करवा सकें और समय पर इलाज पा सकें।
इस ईवनिंग ओपीडी में कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, जीआई सर्जरी, इंटर्नल मेडिसिन, लिवर क्लिनिक, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, रेस्पिरेटरी और स्लीप मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स और यूरोलॉजी जैसी कई अहम मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
दिल की समस्या से लेकर किडनी, न्यूरोलॉजी, हड्डियों की परेशानियों या बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी जरूरत के लिए मरीज़ बिना किसी परेशानी के विशेषज्ञ डॉक्टर से अपनी सुविधानुसार अपने समय पर परामर्श ले सकते हैं।
मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि जो लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या के चलते अपनी हेल्थ को नजरअंदाज करते है, उनके लिए यह ईवनिंग ओपीडी एक बड़ी राहत का कार्य करेगी। खासकर गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए जो आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन में ऑफिस से समय निकाल पाने में असमर्थ हैं, अब वे ऑफिस के बाद आराम से हॉस्पिटल आ सकते हैं और अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।