लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में रालोद के संस्थापक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की किसान हितैषी विचारधारा को आगे बढ़ाने में चौधरी अजीत सिंह के योगदान को याद करते हुए किसानों के हित के लिए उनके द्वारा किए गए आजीवन संघर्ष के बारे में प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की बुलंद आवाज, राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक चौधरी साहब के दिखाए मार्ग पर हम सभी सदैव चलते रहेंगे। उनका सम्पूर्ण जीवन सर्वसमाज की भलाई और किसान-कमेरा वर्ग के सशक्तिकरण का प्रतीक रहा। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता आमिर साबरी, प्रदेश महासचिव रामवती तिवारी, इज़हार अहमद शाह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव राव इक़बाल अहमद, प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज सिंह पटेल, पीयूष, सुमित जायसवाल, शालिनी सिंह, श्रीष श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, एसके श्रीवास्तव, मनीष आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal