Sunday , February 23 2025

“मागो का रागो” में लोकगीत और नृत्य की दी प्रस्तुति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जौनसार बावर वर्किंग जोन ने लखनऊ में माघ मिलन – “मागो का रागो” का आयोजन किया। जहां लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर भाग लिया। कार्यक्रम में पारंपरिक जौनसारी लोक गीत और नृत्य का भी सभी ने आनंद उठाया।