लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल में शॉप एंड विन प्रतियोगिता का समापन हो गया, इस प्रतियोगिता में भारी तादाद में ग्राहकों ने प्रतिभाग किया। जिसकी विजेता बनी लखनऊ निवासी अनुपम बाछिल को मारुति सुजुकी नेक्सा फ्रॉन्क्स कार उपहार के रूप में मिली है।
शॉप एंड विन प्रतियोगिता में कोई भी ग्राहक जो मॉल में कहीं भी कम से कम 5000 रुपये की खरीदारी करता और लुलु लॉयल्टी का सदस्य होता, उसे प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला था। इस प्रतियोगिता में मेगा पुरस्कार मारुति सुजुकी नेक्सा फ्रॉन्क्स कार थी।
लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा कि मॉल में इस तरह के आयोजन कराने से ग्राहकों का मॉल के प्रति झुकाव देखने को मिलता है। जो दर्शाता है कि ग्राहक इस तरह की प्रतियोगिता को पसंद करते हैं। इस तरह के आयोजन से ग्राहकों का मॉल से बेहतर सामंजस्य देखने को मिलता है। लुलु मॉल आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता रहेगा जिससे ग्राहकों के शॉपिंग करने का मजा दोगुना हो जाए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal