लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्मार्ट गांव ‘दीनदयाल पुरम’ में विकास कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस आधुनिक गांव को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रस्तावित किया गया था। विभिन्न निवेशकों के अनुबंध से इसे साकार रूप दिया जा रहा है।
गांव के मुख्य द्वार के सामने स्थित पुराने पेड़ को वन निगम ने काटकर हटाया है, जिससे निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। यह कदम पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और वन निगम ने नए वृक्षारोपण की भी योजना बनाई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर इस परियोजना का उद्घाटन करने की संभावना है। इस अवसर पर गांव की आधुनिक सुविधाएं और नई तकनीकों से सुसज्जित योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि ‘दीनदयाल पुरम’ स्मार्ट गांव परियोजना राज्य के ग्रामीण विकास में तकनीकी नवाचार का एक उदाहरण है। इसके तहत गांव को डिजिटल कनेक्टिविटी, सौर ऊर्जा, आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी, और ई-गवर्नेंस जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यह परियोजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को प्रोत्साहन देगी, बल्कि अन्य गांवों के लिए एक प्रेरणा भी बनेगी।