Sunday , February 23 2025

नहीं रहे राम मन्दिर नींव की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल


अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए पहली ईंट (रामशिला) रखने वाले प्रथम कारसेवक और ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल (68) नहीं रहे। वे लंबे समय से किडनी व्याधि से पीड़ित थे।

ये भी पढ़ें : कामेश्वर चौपाल का पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा : मुख्यमंत्री


बिहार में कमरैल (सुपौल) के रहने वाले श्री चौपाल को नौ नवम्बर 1989 को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की नींव की पहली ईंट रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। वे विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े थे और विधान परिषद सदस्य रहे थे। उपचार के लिए भर्ती रहने के समय दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में गुरुवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।