Wednesday , February 5 2025

लखनऊ उत्तर : जरुरतमंदों को वितरित किए कम्बल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्थानीय सांसद एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से बुधवार को उत्तर विधानसभा के पांच सौ से अधिक जरुरतमंदों में कंबल वितरित किया गया।

क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा के संयोजन में सीतापुर रोड खदरा स्थित बाबा मंशाराम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नीरज सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह आदि ने कंबल बांटे। इस दौरान डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल के साथ ही पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।