लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विज्ञान फाउंडेशन और नगर निगम के सहयोग से संचालित आश्रय गृहों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इस पहल का उद्देश्य आश्रय गृहों में ठहरने वाले बेघर व्यक्तियों और श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

शिविरों के दौरान, पलटन छावनी, सी ब्लॉक इंदिरा नगर और देवा रोड स्थित आश्रय गृहों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अलावा, उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं और स्वस्थ रहने के लिए चिकित्सकों ने उन्हें आवश्यक सलाह दी। पलटन छावनी में मेडिकल ऑफिसर श्रीशकुमार मिश्रा ने आश्रय गृह पर ठहरने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और स्वस्थ रहने के उपाय बताए।
सी ब्लॉक आश्रय गृह पर डॉक्टर आमिर इकबाल ने 35 मरीजों को परामर्श दिया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव दिए। वहीं, आश्रय गृह देवा रोड पर डॉक्टर अंकित कुमार ने 60 लोगों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी और उन्हें दवाएं उपलब्ध करवाईं।

पलटन छावनी आश्रय गृह के मैनेजर अमर सिंह ने बताया कि 59 लोगों ने पंजीकरण करवा कर दवाएं प्राप्त कीं। जिन मरीजों को पुरानी दिक्कतें थीं, उन्हें डॉक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के शिविर नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाते रहेंगे।
आश्रय गृह के कर्मचारियों और समाजसेवियों ने शिविर के प्रचार-प्रसार में अपनी अहम भूमिका निभाई। इसमें भीमपाल (पलटन छावनी), शेर बहादुर (सी ब्लॉक), अमरदीप (सी ब्लॉक), अमित कुमार और लव कुश सिंह (देवा रोड) ने सक्रिय रूप से योगदान किया।
इस तरह के शिविरों का आयोजन बेघर और श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता प्रदान करता है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal