Thursday , February 6 2025

समाज के हर वर्ग की उन्नति और राष्ट्र के समग्र विकास को समर्पित बजट : सुरेन्द्र चौरसिया

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सुरेन्द्र चौरसिया (विधायक रामपुर कारखाना देवरिया) ने कहा कि यह बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा उद्यमियों सहित समाज के हर वर्ग की उन्नति और राष्ट्र के समग्र विकास को समर्पित है। यह बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार, स्टार्टअप, नवाचार और निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को गति प्रदान करेगा और भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में और अधिक सशक्त बनाएगा। यह बजट विकसित भारत की संकल्पना को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने वाला यह बजट आर्थिक सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचे के विकास और नई संभावनाओं के सृजन का रोडमैप प्रस्तुत करता है। इसमें कृषि से लेकर उद्योग, तकनीक से लेकर उद्यमिता, और सामाजिक कल्याण से लेकर आर्थिक सुधारों तक हर पहलू को ध्यान में रखा गया है।
गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ, यह बजट भारत को एक वैश्विक इनोवेशन हब बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। रोजगार के नए अवसर सृजित करने, डिजिटल और ग्रीन इकोनॉमी को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करने के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।