लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल एवं फिक्की के संयुक्त तत्वावधान में बजट चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें व्यापारियों, उद्यमियो, अर्थशास्त्रियों, चार्टर्ड एकाउंटेन्ट, महिलाओं एवं युवाओं ने एक साथ बैठकर वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट का सजीव प्रसारण देखा तथा बजट पर चर्चा की।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 12 लाख रुपए तक की आय को आयकर से मुक्त रखने की घोषणा से सभी को लाभ मिलेगा। ये देश की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग थी। इससे जनता की आमदनी कागजों पर बढ़ी हुई दिखेगी, लोगों की क्रय क्षमता बढ़ेगी और बैंकों से लोन लेने की भी क्षमता बढ़ेगी। जिसका सकारात्मक प्रभाव बजार पर पड़ेगा एवं बाजार, उद्योग तथा सरकार के राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

संजय गुप्ता ने कहाकि वित्तमंत्री ने परंपरागत व्यापारियों की इस बजट में कोई चर्चा नहीं की तथा व्यापारियों को सीधे सीधे कुछ भी नहीं दिया। वर्तमान में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण देश का परंपरागत व्यापारी बहुत परेशान है। देश को ई कॉमर्स पॉलिसी एवं रिटेल ट्रेड पॉलिसी की सख्त आवश्यकता है, लेकिन वित्तमंत्री ने इस पर कुछ भी नहीं नहीं किया, जो व्यापारियों को परेशान करने वाला है। उत्तर प्रदेश की भी चिंता बजट में नहीं की गई जबकि बिहार पर पूरा फोकस किया गया।

आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. अफजल ने कहाकि एमएसएमई सेक्टर की ऋण सीमा बढ़ाना तथा स्टार्टअप के क्षेत्र की ऋण सीमा बढ़ाया जाना स्वागत योग्य है। नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि व्यापारियों को भी स्वास्थ्य बीमा मिलना चाहिए था। महिला इकाई की नगर उपाध्यक्ष वर्तिका शुक्ला ने कहाकि महिला व्यापारियों की सुरक्षा के लिए बाजारों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना शुरू करनी चाहिए थी।
बजट चर्चा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. अफजल, नगर अध्यक्ष हरजिंदर, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, महिला इकाई की उपाध्यक्ष वर्तिका शुक्ला, मीतू रस्तोगी, प्रियम पाठक, नगर उपाध्यक्ष मो. आदिल, पंकज अरोड़ा, श्यामसुंदर अग्रवाल, परवेश जैन, चार्टर्ड एकाउंटेंट बीके गुप्ता, फिक्की के यूपी स्टेट काउंसिल निदेशक विश्वास स्वरूप अग्रवाल, फिक्की से टूरिज्म चेयरमैन प्रतीक हीरा, फिक्की स्टेट हेड अमित गुप्ता मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal