Wednesday , May 14 2025

मुंशी पुलिया एवं चारबाग मेट्रो स्टेशन पर सजा पुस्तकों का संसार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो पुस्तक प्रेमियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर ही समय-समय पर पुस्तक मेले का आयोजन करती आई है। मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर बुकफलिक्स बुक फेयर (Bookflix Book Fare) की तरफ से पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो 10 मार्च तक चलेगा।

वहीं चरबाग मेट्रो स्टेशन पर लिटरेरी लाउंज बुक फेयर (Literary Lounge) द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो 8 मार्च तक जारी रहेगा।

लखनऊ मेट्रो इससे पहले भी कई पुस्तक मेलों का आयोजन कर चुकी है। जिससे मेट्रो यात्रियों को यात्रा के साथ-साथ किताबों से जुड़ने का मौका मिल सके। यहां मौजूद बुक स्टोर्स में आत्मजीवनी, इतिहास, काल्पनिक-गैर काल्पनिक, विज्ञान एवं तकनीकी, कला एवं संस्कृति के साथ-साथ बच्चों एवं युवाओं के लिए ढेरों रोचक पुस्तकें उपलब्ध हैं।