Thursday , April 3 2025

चिकित्सा शिविर में सफाई मित्रों का हुआ हेल्थ चेकअप


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना के तहत सुएज इंडिया द्वारा मंगलवार को जोन-7 के जलकल कार्यालय में विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर अरुण सक्सेना एवं उनकी मेडिकल टीम ने लगभग 100 सफाई मित्रों की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन समेत कई अन्य स्वास्थ्य जांचें कीं।

सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया कि सफाई कर्मियों को अक्सर कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ता है, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इस शिविर का उद्देश्य सफाई मित्रों की नियमित स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना है।

शिविर में मौजूद सफाई मित्रों ने इस पहल के लिए सुएज इंडिया एवं हेल्थ सिटी अस्पताल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर उनके लिए बेहद मददगार साबित होते हैं।