Monday , January 27 2025

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

  

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. नीरा इमैनुअल और उप प्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव के नेतृत्व में भव्यता से मनाया गया।  

मुख्य अतिथि सुमेर अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम) और विशिष्ट अतिथि सतीश अग्रवाल (कार्यवाहक अध्यक्ष, लखनऊ व्यापार मंडल) ने प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया। जिसके पश्चात दिव्यांग जनों को समर्पित करते हुए विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान का प्रदर्शन किया।

विद्यालय की प्रबंधन समिति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह  और दुशाला देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के महत्व के विषय में बच्चों को बताया।

संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाकुंभ 2025 पर आधरित एक लघु नृत्य नाटिका रही। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने महाकुंभ के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए उनके मूल्यों को आत्मसात् किया। वहीं विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धमाकेदार प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीता मित्तल, अनुराग अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राजीव बंसल भी उपस्थित रहे।