लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विज्ञान फाउंडेशन द्वारा शिवनाडर फाउंडेशन के सहयोग से संचालित शिक्षा प्लस परियोजना के तहत विकास खंड रामपुर मथुरा की 6 ग्राम पंचायतों के 12 गांवों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह आयोजन स्थानीय समुदाय में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गोंडा देवरिया की बी.एल.ओ. मीरा देवी ने अपने गांव के मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सोहरिया के बी.एल.ओ. राजीव मिश्रा ने भी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट का सही उपयोग करें, क्योंकि यही लोकतंत्र की असली ताकत है।
कार्यक्रम के समन्वयक सचिन वर्मा ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम में 350 से अधिक लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम विभिन्न गांवों में आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मतदान के महत्व पर चर्चा की।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सारजु शुक्ला, नीरज यादव, अंकुल मौर्य और 12 जनशिक्षकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और गांववासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इन जनशिक्षकों ने गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान की प्रक्रिया, इसके लाभ और लोकतंत्र में उनके अधिकारों के बारे में बताया।
इस आयोजन से यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक नागरिक का मतदान लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से मतदाताओं में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।