नारी बंदी निकेतन में महिलाओं और बच्चों को वितरित किया वस्त्र 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नारी बंदी निकेतन में कारावासित महिलाओं और उनके साथ रह रहे बच्चों को वस्त्र वितरित किए गए। यह आयोजन एडवोकेट ज्योति राजपूत (अध्यक्ष, विज़न आप न्यू वर्ल्ड फाउंडेशन, पेनल एडवोकेट लाइफ एंड लिबर्टी फाउंडेशन, दिल्ली और लखनऊ वूमेन लॉयर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष) के नेतृत्व में किया गया।  

इस अवसर पर जेल अधीक्षक ऋत्विक प्रियदर्शी, कारापाल संतोष कुमार, उपकारापाल पुष्पा देवी, शकुंतला देवी, शीला मिश्रा, सुकन्या पाराशर और शशांक शेखर भी उपस्थित रहे। 

एडवोकेट ज्योति राजपूत नारी बंदी निकेतन की कई महिला बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता और फ्री लीगल कंसल्टेशन भी प्रदान करती हैं। वस्त्र प्राप्त कर महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। यह पहल महिलाओं और उनके बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने और उनकी सहायता करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।