लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को नव वर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गोमती नगर में विपुल खण्ड स्थित आईएमआरटी कॉलेज परिसर में आयोजित इस शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने रक्तदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पल्लवी रानी के नेतृत्व में टीम ने रक्तदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी।
समिति के महामंत्री डॉ. सुनील अग्रवाल ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सेवा भाव के दृष्टिकोण से रक्तदान शिविर का आयोजन नव वर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर को विस्तार देने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से वार्ता की गयी। परिणामस्वरूप नव वर्ष चेतना समिति के अतिरिक्त सात और संस्थाओं आईएमआरटी गोमती नगर, गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट, गीता परिवार, मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड, श्री श्याम परिवार, आरोग्य भारती और रोटरी क्लब इलीट का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस मौके पर नव वर्ष चेतना समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व नव वर्ष चेतना समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह, सचिव डॉ. सुनील अग्रवाल, संगठन सचिव भुवनेश्वर सिंह, डॉ. रंजना द्विवेदी, रोटेरियन अजय सक्सेना, गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट के संस्थापक शोभित अग्रवाल, राधेश्याम सचदेवा, रघुराज, सुमित तिवारी, एसके त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सक्रियता से हिस्सा लिया। शिविर में विपुल खंड के निवासियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शिविर लगाने की सराहना की और कहा कि ऐसा कार्य आगे भी जारी रहना चाहिये।
इस मौके पर डॉ. पल्लवी रानी ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को आगे आना चाहिये, क्योंकि वर्तमान में हमारे देश में प्रतिवर्ष करीब 5 मिलियन यूनिट ब्लड की कमी रह जाती है। उन्होंने कहा कि मजबूरी की अपेक्षा स्वैच्छिक रूप से दान किया गया रक्त ज्यादा अच्छा माना जाता है।
शिविर में रक्तदान करने वालों में संजय गांधी पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सीनियर टेक्निकल ऑफीसर ध्रुव कुमार सिंह भी शामिल रहे, उन्होंने अपने जीवन में आज 167वीं बार रक्तदान किया है। डीके सिंह ने यहां के विद्यार्थी व अन्य लोगों के लिए प्रेरक का कार्य किया। शिविर में रक्तदान करने वालों में शोभित अग्रवाल, एसके त्रिपाठी भी शामिल रहे। इस मौके पर ध्रुव कुमार सिंह के साथ डॉ. पल्लवी रानी व टीम को सम्मानित भी किया गया।