Monday , January 20 2025

उत्तरायणी कौथिग-2025 : पहाड़ी गीतों व नृत्य ने सर्दी में कराया गर्मी का एहसास


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग-2025 के छठे दिन रविवार को प्रथम सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिह, विधायक रमाकान्त त्रिपाठी व खारिका वार्ड प्रथम के पार्षद केएन सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत मुख्य संयोजक टीएस मनराल, अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी व मेला समन्वयक नरेद्र सिंह देवड़ी ने पुष्पगुछ एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया।

छठे दिवस सांस्कृतिक सचिव गोविन्द बोरा के निर्देशन में झोड़ा दलों ने प्रस्तुतियां दी। जिसके निर्णायक मण्डल में गोपाल दत्त जोशी, जेपी डिमरी व केसी पंत रहे।  

सांयकालीन सत्र का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया। महापरिषद के संयोजक केएन चन्दोला, महासचिव महेन्द्र सिह रावत, उपाध्यक्ष मोहन सिह बिष्ट मोना ने पुष्प गुछ व प्रतीक चिन्ह देकर और जीडी भटट व केएन पाठक ने उत्तराखण्ड की टोपी पहनाकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। साथ ही महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा जानकी अधिकारी व बीना रावत ने पुष्पगुच्छ भेंट किया।

उत्तरायणी में इस वर्ष का गोविन्द सिह नयाल सामाजिक सेवा सम्मान बिशन दत्त जोशी को, युवा सम्मान भुवन पाण्डेय को व श्यामाचरण कला पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रशांत भण्डारी को, रणवीर सिह बिष्ट कला सम्मान मन्जू शर्मा पडेलिया को प्रदान किया गया। वहीं उत्तराखण्ड के लोकप्रिय गायक स्व. प्रहलाद मेहरा को लाईफ टाईम एचीवमेण्ट एवार्ड दिया गया। 

उत्तराखण्ड के मशहूर लोकगायक राकेश कनवाल ने “क्रीम पाउडर घीसनी किले नी ओ निर्मला हंसनी किले नी…”, “हिमुली हलदारें की चेली…”, “पहाड़ो की लाली…” सुनाकर एकल प्रस्तुति दी। नीरज चुफाल ने अपने हिट गीत “अल्मोडा अंग्रेजा आयो टैक्सी मा…”, “जय हो कुंमाऊ जय हो गढवाला…” व चन्द्रप्रकाश के हिट गीत “मै जानू कमला काली गंगा पार…”, “पाहाड़ा ठंडो पानी पी आली…” ने ठंड में गर्मी का एहसास कराया।

इस मौके पर दीपक चिलकोटी, महेश जोशी, गोवर्धन काण्डपाल, हरीश चन्द जोशी, राम सिह, गिरीश चन्द पाण्डेय, प्रेम गिरी, डा. राजेन्द्र सिह रावत, नारायण दत पाठक, अमित अवस्थी, चन्दन सिह व केएस रावत सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।