लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आर्य समाज गणेशगंज के तत्वावधान में वर्ष 2023 में 108 कुण्डीय महायज्ञ एवं वेद कथा का भव्य आयोजन दयानन्द एंग्लो वैदिक कालेज परिसर में हुआ था। उसी क्रम में महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को महर्षि दयानन्द संस्कृत संस्थान का लोकार्पण तदुपरान्त 108 कुण्डीय महायज्ञ समन्वित राष्ट्र रक्षा सम्मेलन का वृहद् आयोजन डीएवी कॉलेज परिसर में होगा। 108 कुण्डीय महायज्ञ का शुभारम्भ सस्वर वेद मन्त्रोच्चारण के साथ प्रारम्भ होगा। इस महायज्ञ से जहाँ एक ओर पर्यावरण की शुद्धि होगी वहीं इससे शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की प्रेरणा भी प्राप्त होगी।
डीएवी कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रशिक्षित आर्यवीर वीरांगनाओं द्वारा तलवार, लाठी, आसन आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन, साथ ही आकर्षक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं प्रभावशाली भजनों, प्रवचनों एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी। आर्यवीरों के उत्साहवर्धन हेतु विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा। डीएवी कॉलेज परिवार के प्राचार्य, आचार्य, सहकर्मी तथा आर्य समाज के सभी पदाधिकारी जन तन-मन-धन से सहयोग देकर इस आयोजन को सफल बनाने जुटे हुए है। इन सभी का शिव संकल्प है कि इस आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर महर्षि दयानन्द, श्रद्धानन्द, महात्मा हंसराज, चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, लाला लाजपत राय, पं० गुरुदत्त विद्यार्थी, महात्मा नारायण स्वामी, पं० रास बिहारी तिवारी आदि महापुरूषों के जीवन वृत्तान्त तथा सत्य सनातन वैदिक धर्म के सिद्धान्तों का ज्ञान सुनकर जीवन सुख, शान्ति एवं समृद्धिमय होगा।