Sunday , January 19 2025

पांच दिवसीय UPITEX 23 जनवरी से, खुलेंगे यूपी में निवेश के नए द्वार

  • UPITEX में भाग लेंगे 300 से ज्यादा प्रदर्शक
  • 2 लाख से अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपी के औद्योगिक विकास और आर्थिक प्रगति को गति देने के उद्देश्य से यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, ओडीओपी उत्तर प्रदेश और इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूपीआईटीईएक्स) 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। यह पांच दिवसीय भव्य आयोजन 23 से 27 जनवरी 2025 तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉन नंबर 2 में आयोजित होगा।

यूपीआईटीईएक्स उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह व्यापार और निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को भी बढ़ावा देगा।

यूपीआईटीईएक्स 2025 उत्तर प्रदेश की अपार औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख मंच होगा। जिसमें 300 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों की भागीदारी होगी। यह आयोजन ओडीओपी उत्तर प्रदेश, इन्वेस्ट यूपी, यूपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, गुजरात ओडीओपी, यूपीएसआरएलएम, राष्ट्रीय जूट बोर्ड, नाबार्ड, एफएमसीजी, हस्तशिल्प, लेदर प्रोडक्ट्स, फूड कोर्ट, ऑटोमोबाइल और अन्य क्षेत्रों के लिए समर्पित पवेलियन प्रस्तुत करेगा। इसमें उद्योग जगत से जुड़े व्यवसायों और उपभोक्ताओं को अपने नवीनतम उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने और संभावित ग्राहकों के साथ नेटवर्क स्थापित करने का अवसर मिलेगा।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में रेडिको खेतान लिमिटेड, अधाता ग्लोबल लिमिटेड (टिम्बरवर्क्ज़), केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गोल्डी समूह, सिडबी और एसबीआई जैसी प्रमुख संस्थाएं भी सहभागी हैं।

राजेश निगम (सह-अध्यक्ष, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई और प्रेसीडेंट – टेक्निकल, करम) ने कहा, “यूपीआईटीईएक्स 2025 न केवल उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर स्थान दिलाएगा, बल्कि यह राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा। हमारी कोशिश है कि यह एक्सपो उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं का सशक्त प्रदर्शन बने।”

विवेक अग्रवाल (सह-अध्यक्ष, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई और डायरेक्टर -अधाता ग्लोबल लि., टिम्बरवर्क्ज़) ने कहा, “यूपीआईटीईएक्स 2025 प्लाईवुड उद्योग के लिए निर्माताओं और व्यापारियों के लिए एक बड़ा मौका है। यह उत्तर प्रदेश में प्लाईवुड क्षेत्र की संभावनाओं को जानने का एक बेहतरीन अवसर है। सरकार की योजनाओं और प्रोत्साहनों के साथ, राज्य को एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में यह एक बहुत अच्छा अवसर है।”

अतुल श्रीवास्तव (क्षेत्रीय निदेशक, यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई) ने कहा, “यूपीआईटीईएक्स 2025 प्रदेश के एमएसएमई को अपने उत्पाद और सेवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए एक बहुत बड़ा मंच है। इस पांच दिवसीय आयोजन में हर दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने सभी आगंतुकों को यूपीआईटीएक्स में आमंत्रित किया।”

एलके झुनझुनवाला (वरिष्ठ सदस्य पीएचडीसीआइ और अध्यक्ष के एम शुगर मिल्स) ने कहा, “स्थानीय कारीगरों और ग्रामीण उद्यमियों के लिए यह एक्सपो एक नई उम्मीद लेकर आएगा। यह उनके कई प्रकार के विश्वस्तरीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर लाने का सशक्त माध्यम है।”

तुलसी (केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधि) तथा सिद्धार्थ (गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड) के प्रतिनिधि ने कहा, “यह एक्सपो उत्तर प्रदेश के एमएसएमई, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को नई दिशा देने वाला साबित होगा। हमें गर्व है कि हम इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा हैं।”

संजीव अग्रवाल (सदस्य, पीएचडीसीसीआई और प्रबंध निदेशक- मेटल सीम कंपनी प्रा. लिमिटेड) ने कहा उत्तर प्रदेश में निवेश और विकास की संभावनाएं असीम हैं।”