Saturday , January 18 2025

सरोवर होटल्स ने लॉन्च किया रॉयल किंगडम सरोवर पोर्टिको


पीलीभीत (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरोवर होटल्स ने सहोटा इंफ्रास्ट्रक्चर एलएलपी के साथ मिलकर, सांस्कृतिक तौर पर समृद्ध और सुरम्य पीलीभीत शहर में रॉयल किंग्डम सरोवर पोर्टिको लॉन्च करने की घोषणा की है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ ही उत्तर प्रदेश में सरोवर होटल्स ने अपने फुटप्रिंट और मजबूत बनाए हैं, राज्य में इसके पोर्टफोलियो में 15 होटल्स शामिल हो गए हैं।


इस लॉन्च के मौके पर, अजय के बकाया (चेयरमैन, सरोवर होटल्स एंड डायरेक्टर, लूव्र होटल्स इंडिया) ने कहा, “पीलीभीत में रॉयल किंग्डम सरोवर पोर्टिको का लॉन्च देशभर के टियर 2, 3 एवं 4 शहरों में हाइ-क्वालिटी हॉस्पीटेलिटी अनुभवों को प्रस्तुत करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता दर्शाता है। यह उत्तर प्रदेश में हमारी 15वीं प्रॉपर्टी है और प्रमुख ग्रोथ मार्केट्स में अपने पोर्टफोलियो में विस्तार के हमारे प्रयासों को दर्शाता है। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के नज़दीक होने के चलते, यह शहर लैज़र तथा इको-टूरिज़्म दोनों के लिहाज़ से काफी संभावनाओं से भरपूर है। हमें इस क्षेत्र में सबसे पहले कदम रखने पर गर्व है। यह पहल देश के छोटे शहरों में ब्रांडेड हॉस्पीटेलिटी के नए मानकों को रचेगा।”

प्रदीप जोशी (मैनेजिंग डायरेक्टर, सहोटा इंफ्रास्ट्रक्चर एलएलपी) ने कहा, “सरोवर-होटल्स के साथ मिलकर पीलीभीत में पहला ब्रांडेड होटल स्थापित करना हमारे लिए गर्व का विषय है। हम मिलकर इस इलाके के हॉस्पीटेलिटी लैंडस्केप में बदलाव लाएंगे और यहां असाधारण सुविधाओं तथा अनुभवों को मुहैया कराएंगे। रॉयल किंग्डम सरोवर पोर्टिको का लॉन्च इस तरह के कम सेवा प्राप्त क्षेत्रों में वर्ल्ड-क्लास हॉस्पीटेलिटी उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हमें पूरा यकीन है कि हम यहां आने वाले बिज़नेस ट्रैवलर्स, टूरिस्टों तथा इवेंट आयोजकों के लिए पसंदीदा मंजिल साबित होंगे।”
इस प्रॉपर्टी में 37 बड़े आकार के रूम्स हैं जिन्हें आधुनिक एस्थेटिक्स और राजसी इंटीरियर से सजाया गया है। यहां आने वाले मेहमानों को मिलेंगे तरह-तरह के डाइनिंग अनुभव, जिनमें रोमन-थीम से प्रेरित हंटर ऑल-डे डाइनिंग, लश ओपन-एयर एल्फ्रेस्को रेस्टॉरेंट, एक चिल बार, और एक आरामदायक कॉफी हाउस शामिल हैं। इस होटल में अत्याधुनिक बैंक्वेटिंग और कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाएं शामिल हैं, जिनमें 645 तक मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था है। इस तरह, यह होटल वैवाहिक समारोहों से लेकर कॉर्पोरेट इवेंट्स और सामाजिक मेल-मिलाप के लिाहज से उपयुक्त है।