लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मुख्यमंत्री आवास के समीप पार्क रोड पर सिविल अस्पताल के सामने सीवर उफनाने से सड़क पर जलभराव हो गया। जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को भी खासी मुसीबतें झेलनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक जलभराव से निजात दिलाने के लिए दो वर्ष पूर्व सुएज इंडिया ने मैनहोल व सीवर लाइन को ठीक कराया था। वहीं नगर निगम ने भी नालियां बनवाई थी लेकिन बिन बारिश सड़क पर हुए जलभराव ने जिम्मेदारों के दावों की पोल खोल दी।
वहीं सुएज इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक जांच में सामने आया कि अस्पताल की सीवर लाइन, जो नाले से होते हुए जीएच कैनाल में जाती है, उसे मिट्टी और गिट्टी से पाट दिया गया है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal