लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए शुक्रवार को भर्ती रैली आयोजित की गई। इस भर्ती रैली में कुल 918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 670 (72.98%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।


वहीं 18 जनवरी को औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal