मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। द सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्युरिटीज मार्केट्स ने एनएसई, बीएसई, एनएसडीएल और सीडीएसएल के साथ मिलकर मुंबई स्थित एनएसई में ‘कैपिटल फॉर ग्रोथ’ की थीम पर सिक्युरिटीज मार्केट को लेकर एक परिचर्चा- ‘संवाद’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण- एनआईएसएम, एनएसई, बीएसई, एनएसडीएल और सीडीएसएल ने किया।
इस संगोष्ठी में सरकारी अधिकारियों, विनियामकों, उद्योग जगत के दिग्गजों, बाजार के विशेषज्ञों और शिक्षाविदों सहित माहिर लोगों की एक टोली जमा हुई। जहां भारत के सिक्युरिटीज मार्केट की बढ़ती गतिशीलता और आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ाने में इसकी केंद्रीय भूमिका को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
समारोह में नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जबकि मुख्य भाषण एसबीआई के चेयरपर्सन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने दिया। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने भारत में कैपिटल मार्केट्स के भविष्य को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा किया।
पहले दिन चार पैनल चर्चाएँ हुईं, जिनका मुख्य विषय “प्लॉटिंग द फ्यूचर पाथ (भविष्य की राह तैयार करना)” था। इनका संचालन सेबी के पूर्णकालिक सदस्यों ने किया।
दो दिवसीय संगोष्ठी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि, सेबी परामर्श और सहभागिता करके नीतिगत चुनौतियों से निपटने तथा अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस परिचर्चा से उत्पन्न हुए विचार- टिकाऊ आर्थिक विकास हासिल करने, बाजार के लचीलेपन को गहराई देने और सिक्युरिटीज मार्केट के अंदर निवेशकों का भरोसा कायम करने में गहरा असर डालेंगे।