लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय एकता समिति हर वर्ष शीतकालीन माह में ऊनी कपड़ो का वितरण करती आ रही है। इसी क्रम में समिति ने इस वर्ष भी शीतकालीन मौसम में गरीब, असहाय, जरूरमंद, बेघरों को गर्म कपड़े, कम्बल, बिछाने के लिए दरी, चादर इत्यादि वितरित किये।
इस पुनीत कार्य में अध्यक्ष रविन्द सिह बिष्ट, महासचिव हेमवंत सिह “हेमन्त”, पूर्व राज्यमंत्री योगेश तिवारी, खरिका वार्ड अध्यक्षा तेलीबाग जानकी अधिकारी, समिति के सांस्कृतिक सचिव बलवंत वाणंगी, सह कोषाध्यक्ष हरपाल गड़िया, रीमा वाणंगी, राजकुमार, शोभा बोरा, हेमा वांणगी, बीना गड़िया, अल्पना मेहरोत्रा, गोविन्द बिष्ट, असवाल दंम्पति, जयश्री सिह सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।