लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ओमकार पं. गणेश प्रसाद मिश्र संगीत अकादमी द्वारा बनारस घराने के वरिष्ठ शास्त्रीय उपशास्त्रीय गायक पंडित विद्याधर मिश्र की स्मृति में बुधवार को संगीत का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इसमें पहली प्रस्तुति ओमकार संगीत अकादमी के संस्थापक वरुण मिश्र के द्वारा दी गई।
उन्होंने राग यमन कल्याण में बड़ा ख़याल “माई मोतीयन”, इसके बाद मध्यलय तीनताल में “एंडी एंडी डोले” और द्रुत तीनताल में “काहे छेड़े मोहे बनवारी” गाया। उनके साथ तबले पर अरुणेश पांडेय, हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी, गायन पर सात्त्विक मिश्र और तानपुरा पर हेमा जोशी ने संगत किया।

इसके बाद दूसरी प्रस्तुति लंदन से आए बनारस घराने के दिग्गज तबला वादक पंडित सुखविंदर सिंह पिंकी और उनके वरिष्ठ शिष्य जसमीत चाना की रही। जिन्होंने जोरी-तबला जुगलबंदी करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ में हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ने संगत किया।
कार्यक्रम में पंडित रविनाथ मिश्र, पंडित शीतल प्रसाद मिश्र, पंडित मनोज मिश्र आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन वरुण मिश्र ने और मंच संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal