Thursday , January 16 2025

तीन दिवसीय “प्रभु श्रीराम का प्रेमी भक्त केवट” की कथा का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दिव्य आध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन एवं दिव्य श्री राधा सखी मंडल के तत्वावधान में श्रीराम कथा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रभु श्री राम का प्रेमी भक्त केवट की कथा का बुधवार को शुभारंभ हुआ। जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 5 में स्थित पानी की टंकी पार्क में आयोजित कथा के पहले दिन कथा व्यास डा. अनिरुद्ध जी महाराज ने सेवा का भाव प्रसंग का वर्णन किया। 

उन्होंने बताया कि होली की भेट पर मां सीता से लक्ष्मण ने भगवान राम के चरण सेवा का वर मांगा। इतना सुनते ही सीता मां को मूर्छा आ गयी। भगवान ने लक्ष्मण से जब पूछा कि तुमने सीता से क्या मांग लिया तो लक्ष्मण बोले मैने चरण सेवा का वर मांगा है। ये सुनकर भगवान मुस्करा दिये। उन्होंने कहा कि केवट ने भगवान से अपनी सेवा भाव से वो सब हासिल कर लिया जो बहुत ही अमूल्य था।