उपज सम्मान समारोह में एनयूजे के महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी का अभिनंदन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पत्रकार का दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए। सोमवार को वह उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) द्वारा दारुलशफा के कॉमन हाल में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

श्री पाठक ने कहा कि एक पत्रकार को सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए दिशा निर्धारित करनी चाहिए। उन्होंने कहा पत्रकार को हर स्थिति में पत्रकार बने रहना चाहिए। पत्रकार के पत्रकारिता धर्म से समाज प्रबोधन का कार्य होगा। पत्रकार पथ प्रदर्शक है। एक सफल पत्रकार की भूमिका कैसी हो ये नव निर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी से सीखा जा सकता है। इनका विभिन्न दलों के नेताओं से संबंध होने के बाद भी कभी कलम के पैनेपन में कमी नहीं आई।


विजय बहादुर पाठक पाठक ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद बागी, राजीव शुक्ल, फलकुमार पंवार, उप्र राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह, विधान सभा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार श्रीधर अग्निहोत्री, छायाकार सुशील सहाय और उपज परिवार के वयोवृद्ध सदस्य रामनरेश सैनी का नागरिक अभिनंदन किया।


कार्यक्रम में उपज अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बिलाल किदवई, महामंत्री आनंद कर्ण, कोषाध्यक्ष बाल मुकुंद त्रिपाठी, एनयूजे के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कृष्ण, वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन, राजीव रंजन, जयप्रकाश सिंह, सेवानिवृत उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित राजधानी के प्रमुख पत्रकार उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal