लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए राधा स्नेह दरबार की सखियों ने सोमवार को पुरनिया गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने बताया कि क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया। निर्धारित रूपरेखा के तहत दरबार द्वारा गरीब लोगों को मदद की जाती है।
उन्होंने बताया कि धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता है। इस बार जिन्हें वास्तव में कंबल की जरूरत थी उन्हें ढूंढ कर दिया गया। वहीं अन्य दिनों में बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण एवं अन्य सामाजिक कार्य निरंतर किये जाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपाली मित्तल, बीना गोयल, अंशु अग्रवाल, विमला अग्रवाल आदि सखियां उपस्थित रहीं।