बाराबंकी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अस्त्रधारिणी फाउंडेशन ने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को एक कंबल वितरित किया। इस अभियान में फाउंडेशन के अध्यक्ष परेश शंकर पांडे के साथ हिमांशु, एकता अरोड़ा, साक्षी दासवानी, उत्कर्ष, रोहित और प्रखर ने मिलकर लोगों को राहत प्रदान की। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
फाउंडेशन के सदस्यों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए यह संदेश दिया कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया।