लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। यदि आप किसी कारणवश अभी तक अलीगंज में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव का आनंद नहीं ले पाए हैं तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है। 13 जनवरी तक चलने वाले 17वें यूपी महोत्सव को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 27 जनवरी तक महोत्सव की धूम मचेगी।

प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में अलीगंज के कामर्शियल पॉकेट ग्राउंड में 15 दिसंबर-2024 से चल रहे यूपी महोत्सव का सोमवार को समापन होना था। लेकिन लगातार उमड़ रही भीड़, मौसम, दुकानदारों व लोगों की मांग पर 17वें यूपी महोत्सव को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया।

महोत्सव बढ़ाए जाने से दुकानदारों में भी खुशी है और उन्होंने उम्मीद जताई कि भीड़ उमड़ेगी व बिक्री भी होगी। वैसे तो महोत्सव में शुरू से ही भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में महोत्सव बढ़ने से दुकानदारों के साथ ही झूला संचालक को भी खासी उम्मीदें हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने बताया कि दुकानदारों की बेहद मांग पर 14 दिन के लिए महोत्सव बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि गर्म कपड़े, घरेलू सामानों सहित स्टॉलों पर लगे तरह तरह के उत्पादों की खरीदारी के साथ ही फन जोन और फूड जोन का भी लाभ मिलेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal