लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने शनिवार को विधायक निधि से निर्मित होने वाले सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। अलीगंज वार्ड अंतर्गत फतेपुर गांव में इस सामुदायिक केन्द्र के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा होगी।
इस अवसर पर विधायक डा. बोरा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार लोक कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही हैं। लखनऊ उत्तर क्षेत्र में भी क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु पूरी सजगता से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र की पुरानी बस्तियों को सजाने संवारने के साथ ही वहां के रहवासियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।
शिलान्यास के दौरान स्थानीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुदर्शन कटियार, राजू वर्मा, सोनू वर्मा, संतोष गुप्ता सहित स्थानीय जन मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal