Friday , April 4 2025

लुलु मॉल : “लुलु ऑन सेल” में उमड़ रही भीड़, मिल रहा बंपर रिस्पॉन्स

  • आखिरी दिन मिलेंगे खरीदारी के लिए अतिरिक्त घंटे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल में चल रही लुलु ऑन सेल को ग्राहकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। 250 से अधिक ब्रांड्स पर मिल रही फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट का ग्राहकों ने भरपूर फायदा उठाया है। यह सेल 9 जनवरी से शुरू हुई थी जबकि 12 जनवरी को इसका अंतिम दिन है।

सेल के आखिरी दो दिनों में यानी 11 एवं 12 जनवरी को ग्राहकों को खरीदारी के लिए एक्सटेंडेड शॉपिंग आवर (शॉपिंग के कुछ अतिरिक्त घंटे) भी दिए जा रहे हैं। इस सेल में ग्राहकों ने अपने पसंदीदा ब्रांड और सामानों को जमकर खरीदारी की। नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे लुलु हाइपरमार्केट, लुलु फैशन, लुलु कनेक्ट, अवतांरा, लिवाइस, बीएचपीसी एवं वेस्टसाइड जैसे तमाम ब्रांड्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने बताया कि जिस तरह इस बार ग्राहकों ने इस सेल का लाभ उठाया है उससे हमें उम्मीद है अंतिम दिन इस सेल में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ेगी। हम अपनी इस सेल को लेकर काफी आशान्वित थे। हमे पूरी उम्मीद थी इस सेल के शुरू होते ही इसे लखनऊवासियों का भरपूर प्यार मिलेगा जोकि हमे देखने को मिल रहा है।