लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट व प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव के 25वें दिन बुधवार को लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय लोक विमर्श कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वहीं मद्रास चश्मे वाले की ओर से फ्री आई टेस्ट कैंप लगाया गया।

सांस्कृतिक संध्या में मौजूद सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (सेवानिवृत्ति) दिनेश कुमार सहगल एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. अनीता सहगल को आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 9 जनवरी को दिन में लोक विमर्श और कवि सम्मेलन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। जबकि यूपी महोत्सव आगे जारी रहेगा। अत्यधिक ठंड एवं उत्तर प्रदेश शासन के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई संस्थाओं और स्कूलों के बच्चों ने गायन और नृत्य में अद्भुत छटा बिखेरी। इस मौके पर प्रिया पाल, प्रीति लाल, पवन पाल, सरताज, अथर्व तिवारी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, प्रिया सिंह राजपूत, आकांशा, रमन सिंह मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal