Wednesday , January 8 2025

उत्तर प्रदेश महोत्सव : सृजन झंकार डांस एकेडेमी के कलाकारों संग वरिष्ठ नागरिकों ने मचाया धमाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भिठौली सीतापुर रोड स्थित सर्कस ग्राउंड में चल रहे 9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव में भीड़ उमड़ रही है। 22वें दिन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रमका शुभारंभ किया। सृजन झंकार डांस एकेडेमी की डायरेक्टर रोमा श्रीवास्तव के निर्देशन में ऋषी सक्सेना, आरूषि सक्सेना, इशिका श्रीवास्तव, मधु अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, संजय विद्यार्थी, अमिता विद्यार्थी, विजय मिश्रा, कुमकुम मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी।

जो ख़त तुझे, जाने जाँ ढूँढता फिर रहा, तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, छन से जो टूटे कोई सपना आदि पर लेज़ी डांस प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात स्नेहधरा वृद्धाश्रम में रह रहे अनुपम अवस्थी ने गाने की प्रस्तुति दी। कथक नृत्यांगना इशिका श्रीवास्तव ने मोहे रंग दो लाल पर नृत्य प्रस्तुत किया।

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के स्कूल ‘बुनियाद’ की डायरेक्टर डॉ. अर्चना सक्सेना के निर्देशन में बच्चों द्वारा चाइल्ड लेबर पर आधारित गाने पर प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति से दिव्या शुक्ला, डॉ. अर्चना सक्सेना, रोमा श्रीवास्तव, आमिर सिद्दीकी, अनूप सक्सेना, शैलेंद्र मोहन, अजय यादव, स्वाति जैन आदि को सम्मानित किया।