लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं द्वारा मनभावन प्रस्तुतियों सबको अभिभूत कर रहीं हैं। 24वें दिन मंगलवार को सांस्कृतिक मंच पर रिया त्रिपाठी ने खूबसूरत नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। रिया ने मैं परदेसी हूं गीत गाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं।
स्वरिका मिश्रा ने आओ ना थे, दीपिका ने कजरा मोहब्बत का गाकर और भाविका श्रीवास्तव ने रफ्ता रफ्ता पर शानदार नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर आर्चीज़ बैंड के सिंगर अभिज्ञ श्रीवास्तव, ड्रम पर तनिष्क, पियानो पर आरव, गिटार पर श्रेय कपूर ने अद्भुत समा बांधा। संदीप त्रिपाठी ने कई नगमे पेश किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गायिका प्रीति लाल ने भोजपुरी, अवधी गीत प्रस्तुत किए।
रश्मिपुंज साहित्यानुरागी के बैनर तले कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायबरेली के गीतकार सतीश कुमार सिंह और संचालन लखीमपुर के युवा कवि सुनीत बाजपेई ने किया। कवि सम्मेलन में सुजीत जायसवाल, अर्चना द्विवेदी, शुभेंद्र सिंह, अमित आभास, उत्कर्ष शुक्ला, वर्षा श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन मे रश्मिपुंज साहित्यानुरागी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोविन्द ‘गजब’ ने सभी आये हुए रचनाकारों और अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।