लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव के 23वें दिन सोमवार को कवि सम्मेलन, वायु प्रदूषण, ट्रैफिक कंट्रोल और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई। जिसमें डायल 1090 की मुखिया डीआईजी किरण यादव, डीएसपी विनोद यादव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर देवेंद्र पाठक, कार्यक्रम संयोजक आरके वर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस अरुण सिन्हा, सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी, परिया फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता कटियार, इं. राकेश वर्मा, सुनील पटेल मौजूद रहे।
यूएनफसीसीसी के बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई। रसोई घर, गाड़ियां, कृषि व उद्योग से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उपाय पर कार्यक्रम के माध्यम से आयोजक इंजीनियर आरके वर्मा द्वारा सुंदर रूपरेखा बनाई गई। सभी वक्ताओं का एक ही मत था कि हमें सोलर पावर की उपयोगिता, जलवायु परिवर्तन शिक्षा के माध्यम से जानकारी, ऊर्जा संरक्षण तथा उत्तम पर्यावरण पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। प्रियंका ने इमारत में ऊर्जा संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पर्यावरण तथा प्रदूषण पर अपनी चिंता व्यक्त की।
सांस्कृतिक संध्या में श्रेया शुक्ला ने दीवानी मस्तानी पर डांस किया तो पवानी खंडेवाला ने लगातार 15 मिनट कीबोर्ड पर सुर संगम का जादू बिखेरा। पायल और संजय श्रीवास्तव ने कराओके के माध्यम से प्रस्तुति दी। शिवानी ने हरे कृष्णा हरे राम, लगन तुमसे मेरी, आपकी कृपा से प्रस्तुत किया।