दो दिन में दो लाख रुपए से अधिक की हुई बिक्री
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा गोमतीनगर रिवरफ्रंट में आयोजित दस दिवसीय पीएमईजीपी आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी के दूसरे दिन रविवार को बज्मे मुशायरे ने माहौल को खुशनुमा कर दिया। मुशायरे में उस्मान मीनाई बाराबंकवी, सगीर नूरी बाराबंकवी, शोएब अनवर बाराबंकवी, आदर्श बाराबंकवी, इरशाद बाराबंकवी, सलीम हमदम रुदौल, असलम सैदनपूरी, मुजीब सिद्दीकी करनैलगंजवी, याक़ूब अज़म गोंडवी, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार शुक्ला, गोबर गणेश, अबरार सारिम, इरशाद राही, इरशाद ख़लीली, नाज़िम बरेलवी, रफ़त शैदा सिद्दीकी, मसूद अहमद फहमी, मो. अली अल्वी, डॉक्टर प्रवीण राही (चौबे), वंदना वर्मा अनम, डॉ. मंसूर हसन खां मुईद रहबर लखनवी, फारूक आदिल, हिशाम लखनवी ने प्रस्तुति दी।
डा. नितेश धवन (स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी) ने कहा कि दो दिन में दो लाख से अधिक की बिक्री ने हमे इस प्रदर्शनी के प्रति आशान्वित किया है। हम आने वाले दिनों में और बेहतर बिक्री की उम्मीद करते हैं। पश्चिम बंगाल, जम्मू, कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से आए सभी प्रतिनिधि इस प्रदर्शनी के प्रति खासा उत्साहित हैं।