Tuesday , January 7 2025

पर्वतीय महापरिषद : बॉलीबॉल में अटल क्रीड़ा टीम बनी विजेता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तरायणी कौथिंग के अर्न्तगत चल रहे 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन रविवार उत्तरांचल रत्न डा. शिवानन्द नौटियांल स्मृति मेमोरियल बॉलीवाल टूर्नामेंट के तत्वाधान में बॉलीबाल मैच अटल क्रीडा स्थल गोमती नगर में हुआ।

इस अवसर पर बतौर अतिथि हर्ष ग्रुप के चैयरमैन मोहन राजेश व उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव दिव्य नौटियाल उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी, पूर्व पार्षद नरेद्र देवड़ी ने पुष्प गुच्छ देकर किया।

बॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। वेट्रेन मैच में अटल क्रीड़ा विजेता, उप विजेता कल्याणपुर की टीम रही। इस मौके पर खेल प्रभारी ख्याली सिह काडाकोटी, सुनील किमोटी, गोविन्द बोरा, पुष्कर नयाल, बसन्त भटट, शंकर पाण्डेय, दयाल सिह, हेमन्त सिह गड़िया, मंजू पडेलिया शर्मा, नन्दा रावत, हरीश काण्डपाल, पीसी पंत, महेन्द्र पंत, देवेन्द्र मिश्रा, जगत सिह कार्की, कमल नेगी सहित कई लोग उपस्थित रहे।