Friday , January 10 2025

दस दिवसीय आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी शुरू, भा रहे हैं खादी उत्पाद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा गोमतीनगर रिवरफ्रंट निकट चटोरीगली में आयोजित दस दिवसीय आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम मोहम्मद, डा. नितेश धवन (स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी), संयुक्त निदेशक उद्योग उमेश कुमार ने किया। उन्होंने सभी स्टॉल्स का अवलोकन कर स्टॉल धारकों का उत्साहवर्धन किया।

दस दिवसीय प्रदर्शनी के प्रथम दिन श्रृंगारी समूह द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश वंदना पर नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों द्वारा 75 स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें कुमकुम ग्रामोद्योग समूह, जानकी देवी ग्रामोद्योग सेवा संस्था लखीमपुर खीरी, डीके लेदर प्रोडक्ट, हरदोई, ताज दरी उद्योग सीतापुर, सपना ग्रामोद्योग समिति, लखनऊ, प्रकाश ग्रामोद्योग संस्थान, कानपुर नगर, प्रिंस भुजिया पापड़ बड़ी उद्योग, बीकानेर, राजस्थान, खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, कुशीनगर, शमा हैंडलूम, बिजनौर, देव भूमि ग्रामोद्योग, हरिद्वार, ग्राम सेवा संस्थान, राधा  राधा ग्रामोद्योग, कन्नौज, भारतीय खादी ग्राम सेवा संस्थान फिरोजाबाद इत्यादि शामिल हैं।

सपना ग्रामोद्योग सेवा समिति बीकेटी के राम नारायण सिंह ने बताया कि उनके स्टॉल पर लहसुन अदरक हरी मिर्च, आम, नींबू, मिक्स सहित कई वैरायटी के आचार, आंवले का लड्डू सहित कई उत्पाद मौजूद हैं। प्रकाश ग्रामोद्योग संस्थान कानपुर नगर के शिव गोविंद मिर्च लहसुन अदरक मिक्स आचार, आंवला कैंडी, हींग गुड़ कालीमिर्च सहित कई चीजों से मिलाकर बनी चटपट कैंडी, व्रत में खाने के लिए प्लेन आंवला कैंडी लेकर आएं हैं।

स्वराज आश्रम कानपुर के धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि महिलाओं व पुरुषों के लिए ऊनी कपड़े, लेडीज सूट, कलियों से बनी अनारकली कुर्ती, सदरी, कैप्री, लोअर सहित अन्य कपड़ों पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

  • 5 जनवरी : मुशायरा बज्मे शम्स जदीद
  • 6 जनवरी : सुरताल संगम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 7 जनवरी : सुनहरे अल्फ़ाज़ (मुशायरा)
  • 8 जनवरी : वैदेही वेलफेयर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 9 जनवरी : आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटेल काव्य गोष्ठी
  • 10 जनवरी : कंगन डांस एवं म्यूजिक एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 11 जनवरी : अपराजिता मंच काव्य गोष्ठी, नवोदय साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्था काव्य गोष्ठी
  • 12 जनवरी : खादी फैशन शो
  • 13 जनवरी : नक्षत्र फाउंडेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम

डा. नितेश धवन (स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी) ने कहा कि देश के करीब सात राज्यों से आए प्रतिनिधि पीएमईजीपी और खादी ग्रामोद्योग में अपने अपने स्टाल लगाए हैं। इस बार हम प्रदर्शनी में सफल उद्यमी सम्मेलन का भी आयोजन करेंगे, साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

संयुक्त निदेशक उद्योग उमेश कुमार ने कहाकि पीएमईजीपी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। युवा इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और खुद रोजगार शुरू करने के साथ ही दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराएं। इस तरह की प्रदर्शनी उद्यमी को बेहतर अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी को हम एक अवसर की तरह देख रहे हैं जिससे युवा उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इस प्रदर्शनी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले ऐसी हम आशा करते हैं। यह प्रदर्शनी लखनऊ वासियों को भिन्न भिन्न प्रकार के खादी के उत्पादों से रूबरू करवाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम मोहम्मद महफूज निशात ने कहाकि अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में उद्यमी की अहम भूमिका है। यह प्रदर्शनी युवा उद्यमियों के लिए एक मौका है, युवा उद्यमी रिस्क लेगा तभी आगे बढ़ेगा। एमएसएमई सेक्टर के लिए यह प्रदर्शनी बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली है। जिस तरह से इस प्रदर्शनी में उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है वह वाकई काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि किसी भी उत्पाद की मार्केटिंग बहुत जरूरी है जिसके लिए इस तरह की प्रदर्शनी बहुत ही अच्छा मौका है।