लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर ई कमर्शियल पैकेट ग्राउंड अलीगंज में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव में विभिन्न उत्पाद सभी को भा रहे हैं।
20वें दिन शुक्रवार को उदगार साहित्यिक मंच की संस्थापिका डॉक्टर चंद्रावती एवं अध्यक्ष वंदना सिंह द्वारा कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन बतौर मुख्य अतिथि टाटा आरके वर्मा तथा महेश चंद्र वर्मा उपस्थित रहे।
वहीं सांस्कृतिक संध्या में महावीर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुर्सी रोड के बच्चों ने अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। लक्ष्मी, कोमल, उर्वशी सुगम राजपूत, आराध्य शुक्ल, उन्नति उपाध्याय, यश शर्मा, शिफा नूर, तान्या, कौशिक, नंदिनी गुप्ता, आंचल सिंह, रूपाली रस्तोगी, स्नेहा रावत, अंजलि, प्रियंका गौतम, काजल, भूमि मिश्रा, सौम्या पांडे, समीक्षा ने धमाकेदार प्रस्तुति दी।
स्टूडेंट्स ने डोला रे डोला, जैसी करनी वैसी भरनी, योद्धा बन गई मैं, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण और महाभारत पर आधारित नृत्य और संगीत के माध्यम से यूपी महोत्सव में अद्भुत छटा बिखेरी।
केजीएमयू की रिटायर आई सर्जन डॉ. विनीता सिंह ने “हे प्रथम पूज्य गजराज तुम्हारी जय जय हो…”, प्रेम नारायण मेहरोत्रा ने “हे शंकर दानी बम भोले…”, “जब राम बसे मन में अब चाह ना जीवन में…” प्रस्तुत किया।