लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व वहाँ 2 से 6 जनवरी तक आयुष महाकुंभ एवं ग्लोबल आयुष एक्सपो 2025 का आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश भर के चुनिंदा आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस 5 दिवसीय आयोजन के तहत, 5 जनवरी को आयोजित वैज्ञानिक सत्र में इंदौर के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक और सीसीआरएच, आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल के सदस्य डॉ. एके द्विवेदी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रयागराज में आने वाले लोगों को आयुष चिकित्सा के द्वारा स्वस्थ रखना है। डॉ. एके द्विवेदी लोगों को बतायेंगे कि भारतीय खाद्य पदार्थों का सेवन करके लोग कैसे ठंड से बच सकेंगे और कैसे बीमार होने से बचेंगे।
आयुष महाकुंभ में दैनिक योग, ध्यान, प्राणायम एवं आयुर्वेद तथा होम्योपैथी के विशेष सत्रों के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ भी स्वस्थ रहने के सरल तरीके सुझाएंगे। सम्पूर्ण देश से पधारे प्रसिद्ध आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे। इस दौरान आयुष, शिल्पकला, गृह उद्योग, हस्तशिल्प एवं खाद्य समेत 36 वर्गो की प्रदर्शनियाँ भी लगाई जाएंगी।