लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय 4 जनवरी से गोमतीनगर रिवरफ्रंट निकट चटोरी गली में दस दिवसीय आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 8 राज्यों से आए प्रतिनिधियों के 12 स्टाल लगेंगे। जिस पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी।

शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डा. नितेश धवन (राज्य निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग) ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) और खादी निर्माण से जुड़ी संस्थाओं, कारीगरों और लाभार्थियों को विपणन मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे विभिन्न राज्यों के उत्पाद मिलेंगे वहीं ग्राहकों को 20 से 25 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में खादी की यात्रा “आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति” और इस लक्ष्य की प्राप्ति हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से मिलेगी। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी से 13 जनवरी तक लगने वाली इस प्रदर्शनी में कुल 75 स्टॉल्स लगेंगे। जिसमें पीएमईजीपी के 45 स्टॉल्स और खादी के 30 स्टॉल्स लगेंगे। प्रदर्शनी में 8 अलग अलग राज्य (पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश) से आए प्रतिनिधियों द्वारा स्टॉल्स लगाए जाएंगे।

प्रदर्शनी में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। वहीं प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। जबकि फूड कोर्ट में तरह तरह के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे उन्होंने बताया कि एक दिन क्रेता एवं विक्रेता सम्मेलन होगा जिसमें दोनों अपने विचारों को साझा कर सकेंगे। इसके अलावा सफल उद्यमी सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। प्रेस वार्ता में सह निदेशक, जेसी ताल्लुकदार एवं प्रशांत मिश्रा भी मौजूद थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal