Sunday , January 5 2025

अयोध्या महोत्सव : गार्गी द्विवेदी ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मोहा मन

न्यू ईयर स्पेशल परफॉर्मेंस का आयोजन, युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अयोध्या महोत्सव में न्यू ईयर स्पेशल परफॉर्मेंस का आयोजन एक यादगार कार्यक्रम साबित हुआ। इस कार्यक्रम में अयोध्या आइडल सीनियर वर्ग के क्वार्टर फिनाले में गायन में रेट्रो सॉन्ग की थीम पर और नृत्य में फेस्टिवल थीम पर आयोजन किया गया।

नए साल के पहले दिन अयोध्या महोत्सव में स्पेशल परफॉर्मेंस हुई, जिसमें एम आर डी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। लखनऊ की गार्गी द्विवेदी ने कथक पर, रोचना शर्मा (वृंदावन से) ओडिसी पर, रोहिनी (वृन्दावन) ने सेमी क्लासिकल पर, लवलेश एमडीएस ने ग्रुप और ट्रायो में शताक्षी ने अपनी प्रस्तुति दी।

न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अद्भुत मंच है।” अयोध्या महोत्सव की प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे लिए बहुत खास है, क्योंकि यह नए साल की शुरुआत में आयोजित किया गया है।”

कार्यक्रम में प्रबंधक आकाश अग्रवाल, महासचिव ऋचा उपाध्याय, संगठन सचिव जनार्दन पाण्डेय उर्फ ‘बब्लू’, बृजेश ओझा, अनिकेत जायसवाल, अंशिका मौर्य, टिंगल सेन, तनु पाण्डेय, निकिता चौहान, ताहा आदि उपस्थित रहे।