लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय एकता समिति द्वारा तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का उद्धघाटन जय सुभाष स्कूल की प्रबंधक संगीता पाल व खारिका वार्ड अध्यक्ष जानकी अधिकारी ने मां सरस्वती का पूजन कर किया। जय सुभाष स्कूल, विशाल खंड 4 के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पारितोषक वितरित किये गये।
इस अवसर पर बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को समिति द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कुमारी कंचन पाण्डेय, कृति आर्या, हिमानी पाण्डेय, रुचिका सिंह, सौरभ पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, वर्षा आर्या सहित अन्य कलाकार शामिल थे।
कार्यशाला का निर्देशन समिति के सांस्कृतिक सचिव बलवंत वांणगी की देखरेख में किया गया। समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह बिष्ट ने बताया कि भारतीय एकता समिति निरन्तर सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन करती रहती है। समिति का उद्वद्वेश्य नये कलाकारों को मंच प्रदान करना और उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को खोजना हैं।
महासचिव हेमवंत सिह ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया और समिति के कार्य कलापों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर सदस्य जानकी अधिकारी, समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह बिष्ट, महासचिव हेमवंत सिह “हेमन्त”, वरिष्ठ सदस्य चन्द्रशेखर तिवारी, सांस्कृतिक सचिव वलंवत वाणगी, हरपाल गड़िया, समाज सेवी वेदप्रकाश शर्मा, सचिव रमेश अघिकारी, समाज सेवी शरद मेहरोत्रा, शैलेन्द्र रावत, युवा सदस्य अभिषेक वर्मा, संजय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।